Up Global Investors Summit: इस विभाग को मिले 1.75 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव

Up Global Investors Summit: इस विभाग को मिले 1.75 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर योगी सरकार पूरी दुनिया से निवेशकों को आमंत्रित कर रही है।  इसमें आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स डिपार्टमेंट को सबसे ज्यादा 1.60 लाख करोड़ का लक्ष्य दिया गया है। सरकार की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए विभाग ने 10 जनवरी 2023 तक 1.75 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त कर लिए हैं। इनमें से 97 हजार करोड़ से ज्यादा के एमओयू भी हो चुके हैं, वहीं, 78 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव एमओयू की दिशा में प्रक्रियाधीन हैं। विभाग को कुल 148 निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिसमें से 135 प्रस्तावों को एमओयू में तब्दील किया जा चुका है। 

निवेश सारथी पोर्टल पर विभाग से संबंधित डेटा के अनुसार जिन 135 प्रस्तावों को एमओयू में परिवर्तित किया गया है, उनके माध्यम से प्रदेश में 13 लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे, जो प्रस्ताव अभी प्रक्रिया के दौर में है, उनके माध्यम से भी 5 हजार से अधिक रोजगार मिलेंगे। कुल मिलाकर इस सेक्टर में फिलहाल 13.5 लाख से अधिक रोजगार के अवसर मिलने जा रहे हैं।  

ये भी पढ़ें - अयोध्या: मंदिरों में चढ़े फूलों से बन रही अगरबत्ती, महापौर ने किया शुभारंभ