एलडीए : आईआईटी रुड़की से कराएं परीक्षण
मंडलायुक्त ने कांशीराम स्मारक स्थल के निरीक्षण में दिए निर्देश
लखनऊ। कार्यदायी संस्था 15 मार्च तक सभी निर्माण पूरा कर लें। संस्था द्वारा कराये गए कार्यों का परीक्षण आईआईटी रुड़की से कराएंगे। यह निर्देश मंडलायुक्त ने कांशीराम स्मारक स्थल का निरीक्षण करते हुए दिए। रविवार को मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने फरवरी में होने वाले जी-20 सम्मेलन व इन्वेस्टर समिट की तैयारी परखी।
लविप्रा के उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी व सचिव पवन कुमार गंगवार के साथ कांशीराम स्मारक स्थल का निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने कांशीराम स्मारक स्थल में कार्यदायी संस्था निर्माण निगम द्वारा किए गए कार्य व उनकी गुणवत्ता देखी। उन्होंने कार्यदायी संस्था के महाप्रबंधक योगेश पवार व अपर परियोजना प्रबंधक संजय सिंह को निर्देश दिए कि स्ट्रक्चरल स्ट्रेन्थनिंग के कार्य 15 मार्च तक पूर्ण कर लिए जाएं। पत्थर के कार्यों की गुणवत्ता अच्छी हो। अफसरों ने बताया कि स्ट्रक्चरल इंजीनियर का परीक्षण किया जा रहा है। इस पर मंडलायुक्त ने आईआईटी रुड़की से भी कार्यों का परीक्षण कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने डॉ. भीमराव आंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल, गोमती नगर का निरीक्षण किया और कहा कि बिम ढालने का कार्य 20 दिन के अन्दर पूरा करें। मरम्मत, पाॅलिस व पेन्टिंग का काम इस माह खत्म कर लें। जो अन्य कार्य हैं उसको टेंडर देकर कराएं। मंडलायुक्त ने कहा कि सम्मेलन के दौरान शहर में आने वाले अतिविशिष्ट अतिथियों के लिए स्मारकों व पार्कों की साज-सज्जा व सुंंदरीकरण का कार्य पूरा कराएं। स्वागत के लिए कर्मचारियों को तैयार करें। अंत में मंडलायुक्त ने जेल रोड पार्क, परिक्षेत्र में हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया।
ये भी पढ़ें : राजधानीवासियों को नहीं करना होगा शीतलहर व गलन का सामना
