Kanpur News : ई-बसों का आज से बढ़ गया किराया, बेड़े में कई और बसें होने जा रही शामिल, इन रूटों पर दौड़ेगी
कानपुर में ई-बसों का किराया बढ़ा।
कानपुर में ई-बसों का सोमवार से किराया बढ़ गया। इसके साथ ही ई-बसों के बेड़े में कई और बसें शामिल होने जा रही है। जिसके लिए अलग से गंगा बैराज पर चार्जिंग स्टेशन बनने जा रहा।
कानपुर, अमृत विचार। नगरीय विकास निदेशालय के निर्देश पर कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी प्रबंधन ने ई-एसी बसों का न्यूनतम किराया छह से बढ़ाकर 11 रुपये कर दिया। जिसकी नई दरें सोमवार से लागू कर दी गई।
अधिकारियों का कहना है कि ई-बसों के घाटे को कम करने को लेकर किराये में बढ़ोतरी की गई। उन्होंने बताया कि ई-बसों के संचालन में एक किमी पर 70 रुपए खर्च आता। आमदनी 20 रुपए प्रति किमी के हिसाब से हो रही। 50 रुपए प्रति किमी के नुकसान की भरपाई सरकार की तरफ से मिलने वाली सब्सिडी से होती। क्षेत्रीय प्रबंधक का कहना है कि अभी 100 बसें अलग-अलग रूट पर चल रही। निदेशालय के निर्देश पर पूरे प्रदेश में किराया पांच रुपए बढ़ाया गया।
ई-बसों के बेड़े में 150 बसें और शामिल होने जा रही। इन बसों को 28 रूटों पर चलाया जाएगा। इसके अलावा गंगा बैराज से मंधना के बीच नया चार्जिंग स्टेशन बनेगा। अभी अहिरवां के नवीन नगर में चार्जिंग स्टेशन है। 100 किमी चलने पर बसों को दोबारा चार्जिंग के लिए यहां लाना पड़ता है। नया चार्जिंग स्टेशन बनने पर दोबारा अहिरवां नहीं जाना होगा।
