हल्द्वानीः फोटो खींचो, अपलोड करो और कटवा दो नियम तोड़ने वालों का चालान

हल्द्वानीः फोटो खींचो, अपलोड करो और कटवा दो नियम तोड़ने वालों का चालान

हल्द्वानी, अमृत विचार। यातायात नियम तोड़ने वालों पर जरूरी नहीं की कार्रवाई के लिए पुलिस का इंतजार किया जाए। अब आप खुद फोटो खींचिए, ट्रैफिक आई एप पर अपलोड कीजिए और फिर खुद-ब-खुद नियम तोड़ने वाले का चालान कट जाएगा। 


यातायात जागरुकता सप्ताह के तहत ट्रैफिक इंस्पेक्टर राकेश मेहरा और उनकी टीम ने शहर में घूम-घूम कर ट्रैफिक आई एप का प्रचार किया। इस दौरान आम जन के बीच पंफलेट बांट कर यातायात नियमों की जानकारी दी गई। इसके अलावा पुलिस ने युवाओं के साथ शहर की मुख्य सड़कों के किनारे वॉल पेंटिंग कराई। इन वॉल पेंटिंग के जरिये भी लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए आगाह किया गया।

टीआई राकेश मेहरा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने मोबाइल में ट्रैफिक आई एप डाउनलोड करें। इस एप के जरिये किसी भी तरह से यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई कराई जा सकती है और वो भी शिकायतकर्ता का नाम सामने आए बगैर। तो देर किस बात की , उठाइये फोन और भेजिए फोटो।

यह भी पढ़ें- रुद्रपुर: क्रेडिट कार्ड के नाम पर मशीन ऑपरेटर से 1.49 लाख की ठगी - Amrit Vichar