बरेली: मंडल में गहरा सकता है बिजली संकट, हड़ताल पर रहेंगे 4 हजार संविदा कर्मचारी
बरेली, अमृत विचार। मंडल के करीब चार हजार बिजली उपभोक्ता अपनी मांग पूरी नहीं होने की वजह से मंगलवार से सर्किट हाउस के सामने मुख्य अभियंता कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। ऐसे में अगर कहीं भी बिजली का फाल्ट हुआ तो उस क्षेत्र में बिजली का संकट गहरा सकता है। संविदा कर्मचारियों के संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर मंडल में बिजली सप्लाई में कहीं बाधा होती है तो उसकी जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी।
ये भी पढे़ं- बरेली: 31 तक जिले में खिलाई जाएगी फाइलेरिया की दवा
डेलापीर बिजली घर पर 19 जून को अवर अभियंता और संविदा कर्मचारियों के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद पांच संविदा कर्मियों की सेवाएं समाप्त की गई थीं। इसके विरोध में कर्मचारी 2 नवंबर से सर्किट हाउस के सामने मुख्य अभियंता राजीव कुमार शर्मा के कार्यालय पर क्रमिक अनशन कर रहे हैं। अब 17 जनवरी को संविदाकर्मी कार्य बहिष्कार कर चीफ इंजीनियर कार्यालय में जमा होंगे। जिसमें शामिल होने के लिए संविदा कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री देवेंद्र कुमार पांडेय भी आएंगे।
उप्र पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रिंकू श्रीवास्तव ने बताया कि पीलीभीत, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर के कर्मचारी एकत्र होंगे। उन्होंने बताया कि आंदोलन को विफल करने के लिए कुछ अभियंता सक्रिय हो गए हैं। कुछ कर्मचारियों के माध्यम से संविदा कर्मियों को आंदोलन में शामिल होने से रोका जा रहा है लेकिन इसके बावजूद कर्मचारी अपने मुद्दे उठाने के लिए एकजुट हैं। प्रशासन को भी मामले से अवगत कराया गया है।
ये भी पढे़ं- कटरी ट्रिपल मर्डर: परमवीर समेत चार गिरफ्तार, पुलिस की दबिश जारी
