बरेली: सियालदह एक्सप्रेस में सीआईबी मुरादाबाद ने मारा छापा, हंगामा कर रहे किन्नर को किया गिरफ्तार

बरेली: सियालदह एक्सप्रेस में सीआईबी मुरादाबाद ने मारा छापा, हंगामा कर रहे किन्नर को किया गिरफ्तार

बरेली, अमृत विचार। इन दिनों मुरादाबाद मंडल के अंदर ट्रेनों में किन्नरों का आतंक है, तो दूसरी तरफ अवैध रूप से वेंडरिंग करने वालों ने भी आरपीएफ की नाक में दम रखा है। इसलिए अधिकारियों के सख्त निर्देश हैं कि ट्रेनों में किसी भी प्रकार कि अनधिकृत गतिविधि नहीं होने दी जाएंगी। जिसको लेकर सोमवार को सीआईबी मुरादाबाद की टीम ने 13152 सियालदह एक्सप्रेस से छापा मारा। इस दौरान एक किन्नर को गिरफ्तार किया। आरोप है कि किन्नर ट्रेन के अंदर हंगामा करते हुए यात्रियों से वसूली कर रहा था। वहीं अवैध रूप से खाने पीने का सामान बेचने वाले तीन वेंडरों को भी सीआईबी ने गिरफ्तार कर बरेली जंक्शन आरपीएफ के हवाले कर दिया।

ये भी पढ़ें- बरेली: व्यापारियों को किया जागरूक, गिनाए जीएसटी के फायदे

सोमवार सुबह सीआईबी मुरादाबाद की टीम छापा मार कार्रवाई करने के लिए 13152 सियालदह एक्सप्रेस में चढ़ी। मुरादाबाद व रामपुर के बीच लालता प्रसाद निवासी नसीराबाद रामपुर, मोबीन बेग निवासी मीरगंज बरेली, अलीम निवासी मीरगंज बरेली को पकड़ लिया। इनसे ट्रेन में खानपान की सामग्री बेचने के वैध दस्तावेज मांगे गए तो दिखा नहीं पाये। जिसके बाद तीनों वेंडरों को हिरासत में ले लिया गया। इसके अलावा सीआईबी ने ट्रेन में यात्रियों से पैसे मांगने वाले किन्नर शिवानी निवासी मिलक रामपुर को भी गिरफ्तार किया। ट्रेन बरेली जंक्शन पहुंची तो सीआईबी ने चारों आरोपियों को आरपीएफ बरेली जंक्शन के हवाले कर दिया। जहां चारों के खिलाफ रेलवे एक्ट में कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: पैसा निकालकर नहीं बनवाए शौचालय तो होगी वसूली