बरेली: 75% से कम उपस्थिति पर परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे छात्र, जारी किए सख्त निर्देश

बरेली: 75% से कम उपस्थिति पर परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे छात्र, जारी किए सख्त निर्देश

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में कक्षाओं का संचालन शुरू हो गया है। कॉलेज में करीब हजारों की संख्या में छात्र पढ़ते हैं, लेकिन छात्रों की उपस्थिति कम ही रहती है। कई बार छात्रों के न आने तो कभी शिक्षकों के न पढ़ाने की बात कही जाती है। इसको लेकर प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने सख्त रुख इख्तियार किया है। उन्होंने सख्त निर्देश दिए हैं कि यदि छात्रों की कक्षाओं में उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम होने पर उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने शिक्षकों को भी कक्षाएं नियमित रूप से लेने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: घर में खून से लथपथ मिला बुजुर्ग महिला का शव, मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम

प्राचार्य की और से जारी निर्देश के अनुसार सत्र 2002- 23 में महाविद्यालय में विभिन्न कक्षाओं में संस्थागत रूप से प्रवेश लिए हुए छात्र- छात्राओं की कक्षाएं सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं। महाविद्यालय के सभी शिक्षक नियमित रूप से अपनी-अपनी कक्षाओं में पठन-पाठन का कार्य कर रहे हैं।

ऐसे में सभी छात्र - छात्राओं को आदेशित किया जाता है कि वे नियमित रूप से टाइम-टेबिल के अनुसार अपनी-अपनी कक्षाओं और प्रयोगशालाओं में पढ़ने के लिए उपस्थित हों। सभी की 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है । यदि किसी छात्र- छात्रा की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम होगी तो उन्हें परीक्षा आवेदन पत्र भरने और परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित कर दिया जायेगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित छात्र- छात्रा की होगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: कटान के लिए जा रही भैंसों को पकड़ा, दी तहरीर