बरेली: कटान के लिए जा रही भैंसों को पकड़ा, दी तहरीर

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। बदायूं रोड पर एक पिकअप में कटान के लिए जा रहीं भैंसों को राष्ट्रीय योगी सेना के पदाधिकारियों ने पकड़कर चालक को वाहन व भैंसों समेत पुलिस के हवाले कर दिया। पदाधिकारियों ने थाना सुभाषनगर में चालक के खिलाफ शिकायती पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। साथ ही पुलिस अधिकारियों को भी ट्वीट किया गया।

यह भी पढ़ें- बरेली: भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की करेगी शुरूआत

नेकपुर निवासी अरुण पटेल ने बताया कि वह राष्ट्रीय योगी सेना में गोरक्षा प्रकोष्ठ के प्रमुख हैं। मंगलवार वह अपनी टीम के साथ बदायूं रोड पर करगैना के पास जा रहे थे। इसी दौरान तेज गति से जा रही पिकअप दिखाई दी। उन्होंने रोकने का प्रयास किया तो पिकअप चालक ने गति बढ़ा दी।

इसके बाद उन्होंने यूपी 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक व पिकअप को भैंसों सहित पकड़ लिया। पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है। गोरक्षा प्रकोष्ठ के प्रमुख अरुण पटेल ने बताया कि उनके साथ विशाल पटेल, अंकुर चौहान, गौरव सिंह, अभय सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे हैं। अरुण और उनके साथियों ने थाना सुभाषनगर में शिकायती पत्र देकर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- बरेली समेत देशभर के 16 और शहरों में जियो ट्रू 5जी लॉन्च, आमंत्रित यूजर्स को मिलेंगे धमाकेदार ऑफर्स

संबंधित समाचार