जो लोग मंदिर जाते हैं वे बेवकूफ हैं ....नायब तहसीलदार का विवादित बयान, राम मंदिर को बताया दुकानदारी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के सेवराई तहसील में तैनात एक नायब तहसीलदार राम मंदिर को लेकर विवादित बयान दिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। नायब तहसीलदार का नाम हिम्मत बहादुर बताया जा रहा है। इस वायरल वीडियो में नायब तहसीलदार मंदिर में पूजा करने वालों और अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर विवादित बयान दिया है। 

नायब तहसीलदार हिम्मत बहादुर वीडियो कहते दिख रहे हैं कि जो लोग मंदिर जाते हैं वे बेवकूफ हैं। साथ ही अयोध्या में राम मंदिर को दुकानदारी बताया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में बनने वाला राम मंदिर डंके की चोट पर कहता हूं कि दुकानदारी है। इस बात को जहां भेजना है, भेज दीजिए। मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं। इतना कमजोर नहीं हूं। हालांकि जब वहां मौजूद लेखपालों ने देखा कि हिम्मत बहादुर विवादित बयान दे रहे हैं तो उन्हें पकड़कर ले गए।

दरअसल, शक्तिपीठ के रूप में विख्यात मां कामाख्या धाम पर दर्शन के लिए विशेष उच्च शिक्षा सचिव समेत अन्य अधिकारी पहुंचे थे। अधिकारियों को मंदिर में दर्शन कराने के बाद हिम्मत बहादुर ने मंदिर जाने वालों को बेवकूफ बता दिया। उन्होंने कहा कि जो लोग मंदिर जाते हैं और ईश्वर में आस्था रखते हैं वे लोग बेवकूफ हैं। जब वे ये बात कह रहे थे तो उस समय कैमरा ऑन था। जिसके बाद उनका विवादित बयान अब इंटरनेट पर वायरल है। 

सेवराई एसडीएम राजेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि नायब तहसीलदार पहले से ही अनुशासनहीन था। ड्यूटी सही से न करने की शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई थी। जिसके बाद उसका एक दिन पहले ही स्थानांतरण का आदेश जारी हुआ था। मंगलवार सुबह ही मैंने उसे रिलीव कर दिया। जिसके बाद उसका यह विवादित बयान सामने आया है। उसने अभी शायद ज्वाइन नहीं किया है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: कारी कोट मंदिर से घर लौट रहे चित्रकार को हाथियों ने रौंद कर मार डाला

संबंधित समाचार