मीणा समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए मिलेगी हर संभव मदद 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

कोटा। राजस्थान में कोटा के मीणा समाज विकास समिति ने आर्थिक रूप से पिछड़े आदिवासी मीणा समाज के बच्चों के उच्च शिक्षा के प्रबंधन का जिम्मा उठाने का निर्णय किया है। समिति ने कहा है कि आदिवासी मीणा समाज के प्रतिभावान और उच्च शिक्षा के लिए इच्छुक छात्र-छात्राओं को न केवल शिक्षा ग्रहण करने के लिये हर संभव मदद की जायेगी बल्कि उच्च संस्थानों में कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करवाने की दृष्टि से समाज कोटा सहित जयपुर तक उनके शिक्षा ग्रहण करने में हर संभव सहयोग करेगा।

यहां तक कि उनके लिए हॉस्टलों में आवास को भोजन की भी व्यवस्था होगी। आर्थिक संसाधनों के अभाव में किसी भी छात्र-छात्रा के शैक्षणिक उन्नयन उत्थान में बाधा नहीं आने देने का संकल्प व्यक्त किया गया।

कोटा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में दरा इलाके में मंदिरगढ़ में दुर्गम रास्ते पर स्थित एक विद्यालय में मीणा समाज के स्कूली बच्चों को किताबें और अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करने के अवसर पर समिति की ओर से आयोजित एक समारोह में मंगलवार को यह घोषणा की गई। समिति के पदाधिकारी मंगलवार को मंदिरगढ़ गांव पहुंचे जहां विद्यालय में स्कूली बच्चों को गर्म वस्त्र और स्कूली बैग समारोह के दौरान वितरित किए।

समारोह में समिति ने संकल्प लिया कि यहां के स्कूली बच्चे जो उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं,उन प्रतिभावान बच्चों को समिति की ओर से हर संभव मदद की जाएगी। 12 वी कक्षा में पढ़ाई करने वालों को हॉस्टल रहने खाने की व्यवस्था समिति करेगी, वही उच्च शिक्षा के लिए जयपुर भी विद्यार्थी अध्ययन के लिए जाना चाहते हैं, उन प्रतिभावान विद्यार्थियों को भी समिति की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन पर ट्रेन सेवाओं में देरी, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने दी जानकारी

 

संबंधित समाचार