संभल: वेतन कटौती के विरोध में शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

लेखाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, राष्‍ट्रीय पेंशन प्रणाली जबरन थोपने का आरोप

संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। राष्‍ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के तहत वेतन कटौती करने को लेकर शिक्षकों में रोष है। बुधवार को उन्होंने धरना प्रदर्शन कर बेसिक शिक्षा के लेखाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समस्या समाधान की मांग की है।
  
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने एनपीएस को लेकर व्यक्त किया। उन्होंने फब्बारा चौक स्थित जिला वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा के कार्यालय पर धरना व विरोध प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन लेखाधिकारी को सौंपा। एपीएस में जबरदस्ती कटौती व इस योजना को मनमाने तरीके से लागू करने पर विरोध जताया। 

संघ की जिला अध्यक्ष अमीर जहां तुर्की व जिला महामंत्री नीरज कुमार गुप्ता ने कहा कि एनपीएस योजना स्वैच्छिक है। लेकिन वित्त नियंत्रक ने 12 जनवरी को आदेश पारित किया है कि यदि जिस भी कर्मचारी शिक्षक का प्रान नंबर नहीं है, उसका वेतन निर्गत नहीं किया जाएगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॅा. राजू गुप्ता व जिला कोषाध्यक्ष सुखवीर सिंह ने कहा कि एनपीएस योजना जबरदस्ती शिक्षकों पर थोपी जा रही है।

 इस दौरान अदीपक कुमार गोस्वामी, सुखवीर सिंह, पंकज सक्सेना, नरेंद्र शर्मा, अविनाश कुमार, आलोक गुप्ता, सुमित कुमार, मुकुल मोहन राणा, प्रवीण कुमार, अरमान, चंद्रप्रकाश शर्मा, संजय गुप्ता, भानु प्रकाश,अतुल शर्मा, सुबोध गुप्ता, करुणा वार्ष्णेय, फरीदा बेगम, माया देवी, अमीर जारा, हिना अफरोज आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- संभल: दबंगों ने अपने पैसे मांगने पर घर में घुसकर की मारपीट-फायरिंग, युवक घायल 

संबंधित समाचार