Hashim Amla Retirement : हाशिम अमला ने क्रिकेट के हर प्रारूप को कहा अलविदा, महान बल्लेबाज के नाम दर्ज ये रिकॉर्ड्स

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

अमला ने 124 टेस्ट, 181 वनडे और 44 टी20 मैच खेलकर दक्षिण अफ्रीका के लिए 18672 रन बनाये

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज हाशिम अमला ने क्रिकेट के हर प्रारूप को अलविदा कह दिया है जिससे दो दशक के उनके सुनहरे कैरियर पर विराम लग गया। चार साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले 39 वर्ष के अमला ने इंग्लिश काउंटी टीम सर्रे को इसकी पुष्टि की।

 

इंग्लिश काउंटी टीम सर्रेने ट्वीट किया, हाशिम अमला ने क्रिकेट के हर प्रारूप को अलविदा कह दिया। उन्होंने अपना कैरियर खत्म होने का ऐलान किया है। सर्रे की ओर से हम उन्हें धन्यवाद देते हैं। अमला ने 124 टेस्ट, 181 वनडे और 44 टी20 मैच खेलकर दक्षिण अफ्रीका के लिये 18672 रन बनाये। वह टेस्ट में तिहरा शतक जड़ने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले और इकलौते बल्लेबाज हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई 2012 में ओवल पर नाबाद 311 रन बनाये थे। अब अमला दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में मुंबई इंडियंस केपटाउन के बल्लेबाजी कोच के रूप में काम करेंगे। 

अमला के नाम दर्ज ये रिकॉर्ड्स
अमला के नाम वनडे क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे तेज 2,000, 3,000, 4,000, 5,000 और 6,000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी है। उन्होंने साल 2017 में सबसे तेज 7,000 रन पूरे करने का भी रिकॉर्ड अपने नाम ही दर्ज कराया था। यह रिकॉर्ड क्रिकेट के इस फॉर्मेंट में उनकी निरंतरता को दर्शाता है। 

ये भी पढ़ें :  IND vs NZ : जीत के बाद Shubman Gill बोले- विकेट गिरने के बावजूद मेरा लक्ष्य ढीली गेंदों को नसीहत देना था

संबंधित समाचार