बाराबंकी: लापता युवक का पेड़ से लटका मिला शव, हत्या की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सुबेहा/ बाराबंकी, अमृत विचार। क्षेत्र के रज्जवापुर मजरे थलवारा गॉव निवासी पचास वर्षीय सीताराम पुत्र राम अभिलाख कल बुधवार की शाम तीन बजे से घर से लापता थे। परिजनो के द्वारा सीताराम की तलाश की जा रही थी, पर उनका कुछ अता-पता नहीं चल रहा था। 

गुरुवार सुबह जब गांव के कुछ लोग अपने खेत जा रहे थे, तो उनकी नजर नहर माइनर के पास एक शीशम के पेड़ पर पड़ी। जिस पर एक शव लटक रहा था ।ग्रामीणो ने तत्काल इसकी सूचना सुबेहा पुलिस को दी मौके पर पहुँची सुबेहा पुलिस ने शव को नीचे उतारा तो मृतक की पहचान सीताराम के रूप में हुई । मृतक सीतराम का शव गॉव से तीन सौ मीटर दूर नहर माइनर के पास लगे एक शीशम के पेड़ पर लटक रहा था। मृतक के दोनो पैर जमीन पर थे। जिससे ग्रामीणो को  सीताराम की अज्ञात लोगो के द्वारा हत्या किये जाने का शक है।  मृतक का फोन और शाल माइनर के दूसरे छोर पर पड़े मिले। जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय रवाना कर दिया। 

मौके पर पहुँचे पुलिस क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ जे. एल अस्थाना ने बताया कि पुलिस के द्वारा सभी पहलुओं को बारीकी से देखा जा रहा है।अभी इस पर पूरी तरीके सही कुछ कहा नही जा सकता वही सीताराम के परिजनो का रो - रो कर बुरा हाल हैं मृतक सीताराम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत गॉव में चर्चा का विषय बना हुआ हैं ।

ये भी पढ़ें - बहराइच: वकील के आवास पर दबंगों के उत्पात का मामला गरमाया, कचहरी में हड़ताल 

संबंधित समाचार