कानपुर: Gsvm Medical college में आने वाले रोगियों की महंगी जांचे होंगी Free
लखनऊ कैंसर इंस्टीट्यूट से लगे 150 किलोमीटर क्षेत्र के मरीजों को मिलेगी सुविधा
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर देहात, कानपुर, उन्नाव, हरदोई, फतेहपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बाराबंकी समेत अन्य जिलों के कैंसर रोगियों के लिए राहत भरी खबर है। उनकी सारी महंगी जांचें निश्शुल्क हो सकेंगी। उन्हें एक शहर से दूसरे में परेशान नहीं होना पड़ेगा। लखनऊ के कैंसर इंस्टीट्यूट में सारी जांचें निश्शुल्क हो सकेंगी। यह सुविधा डायमंड प्रोजेक्ट के अंतर्गत मिलेगी, जिसके लिए कैंसर इंस्टीट्यूट के 150 किलोमीटर के क्षेत्रफल में आने वाले मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल को रोगी का पत्र देना होगा।
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. संजय काला के मुताबिक मेडिकल कॉलेज संबद्ध हैलट अस्पताल, मुरारी लाल चेस्ट हॉस्पिटल, आईडीएच, जच्चा बच्चा अस्पताल, बाल रोग चिकित्सालय में कैंसर के कई मरीज आते हैं। उनकी प्रारंभिक जांच की सुविधा मेडिकल कॉलेज में मौजूद है, जबकि पेट स्कैन समेत अन्य जांचों के लिए निजी अस्पताल या फिर लखनऊ के कैंसर इंस्टीट्यूट, किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, एसजीपीजीआई जाना पड़ता है। इस समस्या को देखते हुए शासन के सहयोग से डायमंड प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है।
लखनऊ के कैंसर इंस्टीट्यूट से 150 किलोमीटर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कैंसर रोगियों की सारी जांचें हो सकेंगी। इसके लिए मेडिकल कॉलेज से मरीज को रेफर किया जाएगा। मरीज की डिटेल वहां के संस्थान को भेजी जाएगी।
ये भी पढ़ें - बाराबंकी: लापता युवक का पेड़ से लटका मिला शव, हत्या की आशंका
