CM आवास पर चल रही मंडलीय बैठक, मुख्यमंत्री करेंगे समीक्षा 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने आवास पर मंडलीय बैठक में जनप्रतिनिधियों से मिल रहे हैं। सीएम योगी की तरफ से आयोजित इस बैठक में जनप्रतिनिधियों से उनके जिलों में सरकारी कर्यों की प्रगति, जनता में पार्टी की छवि समेत कई बिंदुओं पर सिलसिलेवार चर्चा की जा रही है। मंडलीय समीक्षा बैठक का आयोजन आज सुबह 11 बजे से सीएम आवास पर जारी है। 

सबसे पहले कानपुर मंडल के जनप्रतिनिधियों से सीएम योगी ने संवाद किया। जिसके बाद अब अयोध्या के जनप्रतिनिधि अपने मंडल से जुडी जानकारी सीएम योगी से साझा कर रहे हैं। अंत में मिर्जापुर मंडल की बैठक में कई जिलों के जनप्रतिनिधियों से सीएम योगी मिलेंगे। पार्टी से जुड़े सूत्रों के अनुसार अपनी समीक्षा बैठक में सीएम योगी आगामी निकाय चुनावों और लोकसभा चुनावों को लेकर विमर्श करेंगे।    

ये भी पढ़ें - Firozabad News: सपा के पूर्व विधायक अजीम भाई समेत 18 नेताओं को दो-दो वर्ष की सजा, जानें मामला 

 

संबंधित समाचार