प्रयागराज: ज्ञानवापी से जुड़े इस मामले पर हुई सुनवाई, एएसआई को जवाब दाखिल करने का मिला समय
प्रयागराज, अमृत विचार। ज्ञानवापी परिसर से मिले कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग कराने की मांग वाली याचिका पर गुरुवार को सुनवाई हुई। सूत्रों के अनुसार इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को जवाब दाखिल करने के लिए 8 सप्ताह का और समय दे दिया है। अब 20 मार्च को फिर इस मामले की सुनवाई होगी।
कोर्ट ने पिछली सुनवाई में आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया को आदेश दिया था कि वो तरीका ढूंढें। जिससे शिवलिंग को बिना नुकसान हुए उसकी कार्बन डेटिंग तय की जा सके। कोर्ट ने एएसआई से पूछा था कि क्या ऐसी कोई विधि है, जिससे कथित शिवलिंग को बिना नुकसान पहुंचाए उसकी डेटिंग की जा सके। इस पर आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने जवाब दिया था कि उसके पास ऐसी विधियां हैं जो शिवलिंग को नुकसान पहुंचाए बिना कार्बन डेटिंग कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें -G-20 Summit: 'यूपी जी सिटी' अभियान की होगी शुरुआत, मेहमानों का होगा ऐतिहासिक स्वागत
