अमेठी में खड़े कैंटर का संभल व शाहजहांपुर सहित कई जगह से कटा लाखों का चालान

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बरेली और मुरादाबाद मंडल के जिलों में दौड़ रहा दूसरा कैंटर, मालिक को अमेठी एआरटीओ कार्यालय में मिली जानकारी तब संभल पहुंचा

संभल में एआरटीओ प्रशासन पीके सरोज को अपनी समस्या बताता अमेठी का कैंटर मालिक।

संभल, अमृत विचार। अमेठी में खड़े कैंटर के शाहजहांपुर व संभल सहित कई जगह लाखों रुपये के चालान काट दिए गए। घटना की जानकारी होने पर मालिक ने संभल पहुंचकर एआरटीओ प्रशासन से बात की तो पता चला कि दूसरा कैंटर उसी नंबर की फर्जी प्लेट लगाकर सड़क पर दौड़ रहा है। एआरटीओ प्रशासन ने जांच कराई तो चालान करने पर दूसरे कैंटर के चालान के दस्तावेज दिखे।

गुरुवार सुबह एआरटीओ प्रशासन डॉ. पीके सरोज से मिलकर अमेठी के गांव मुबारकपुर मोहतिया का सूरज ने कहा कि उसका कैंटर यूपी-36 टी-5630 अमेठी में पंजीकृत है और वहीं खड़ा है। अमेठी एआरटीओ कार्यालय से पता चला कि जनपद शाहजहांपुर और संभल में कैंटर के नंबर पर कई चालान हुए हैं। जिनकी रकम एक लाख रुपये से अधिक है, जबकि कैंटर इस क्षेत्र में आया ही नहीं।

जिससे स्पष्ट है कि किसी दूसरे कैंटर पर असली कैंटर की नंबर प्लेट लगाकर दौड़ाया जा रहा है। यह कैंटर चोरी का भी हो सकता है। एआरटीओ प्रशासन पीके सरोज ने संभल में हुए चालान को लेकर जांच कराई तो उसमें चालक का ड्राइविंग लाइसेंस लगा मिला। 

दस्तावेज की फोटो कॉपी मालिक को मुहैया कराई गई। एआरटीओ प्रशासन ने कहा कि अमेठी में दर्ज कैंटर की फर्जी नंबर प्लेट किसी दूसरे कैंटर पर लगाए जाने की बात सामने आई है। मालिक को एक चालान से संबंधित कैंटर चालक के दस्तावेजों की फोटो कॉपी दे दी है। जिनके आधार पर कार्रवाई में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें:- संभल: वेतन कटौती के विरोध में शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन

संबंधित समाचार