Banda Accident : वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो की मौत, बारात से शामिल लौट रहे थे

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

Banda Accident बांदा में वाहन की टक्कर से दो अधेड़ की मौत।

Banda Accident बांदा के बिसंडा थाना क्षेत्र में वाहन की टक्कर से दो अधेड़ की मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

बांदा, अमृत विचार। Banda Accident बिसंडा के कैरी गांव के पास बाइक सवार तीन अधेड़ को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दो की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है ।

जनपद में दुर्घटनाओं का सिलसिला थामने का नाम नहीं ले रहा । आए दिन कोई न कोई काल के गाल में समा रहा है। बिसंडा से बारात में शामिल होकर वापस लौट रहे बबेरू थाना क्षेत्र के भदेहदू निवासी ओमप्रकाश (58) पुत्र भईयालाल, फूलचन्द्र (65) पुत्र रामआसरे और गयाप्रसाद को कैरी गांव के पास रात में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह मोटरसाइकिल सहित दूर जा गिरे।

टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही ओमप्रकाश और फूलचन्द्र की मौत हो गई। जबकि गयाप्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी आरके सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से दो अधेड़ की मौत हुई। एक घायल का इलाज चल रहा। मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।

संबंधित समाचार