अयोध्या : ट्रेन की चपेट में आने से शख्स की मौत
अमृत विचार,अयोध्या। लखनऊ-वाराणसी रेल प्रखंड पर शुक्रवार को एक अधेड़ उधर से गुजर रही एक्सप्रेस ट्रेन के आगे लेट गया। ट्रेन की चपेट में आने के चलते शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है।
बताया गया कि शुक्रवार की सुबह एक ट्रेन लखनऊ-वाराणसी रेल प्रखंड पर गुजर रही थी। इसी दौरान नगर कोतवाली क्षेत्र के लालबाग मोहल्ला निवासी 45 वर्षीय पप्पू ट्रेन के आगे लेट गया। ट्रेन की चपेट में आकर कट गया तथा उसकी मौत हो गई। चौकी प्रभारी फतेहगंज सुरेश गुप्त ने बताया कि मामले की जानकारी होने पर उपनिरीक्षक सुदामा यादव और आरक्षी संतोष कुमार को मौके पर भेजा गया।
कंट्रोल रूम को सूचना देने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक पप्पू का शव लालबाग रेलवे क्रासिंग के पास मिला है। वह लालबाग स्थित मकान नंबर 7/6/79 का निवासी था और मोहल्ले वालों के मुताबिक नशे का आदी था। पुलिस को अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
यह भी पढ़ें : अयोध्या : जन्मोत्सव सप्ताह के तहत हुआ खिचड़ी सहभोज का आयोजन