रुद्रपुर: सात साल से फरार हत्या के प्रयास का आरोपी को गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। पिछले सात साल से पुलिस को चकमा देकर जानलेवा हमले के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए आरोपी ने कई ठिकाने बदले और कुछ साल बिलासपुर में आ कर रहने लगा। जिसके बाद थाना ट्रांजिटकैंप पुलिस ने उसे दबोच लिया।

बताते चलें कि वर्ष 2016 में जाफराबाद बिलासपुर यूपी निवासी सोनू ने ट्रांजिटकैंप निवासी एक युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था। तहरीर आने के बाद पुलिस ने आरोपी सोनू के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर उसकी तालाश शुरू कर दी थी। बताया जा रहा है कि रिपोर्ट दर्ज होते ही आरोपी इलाका छोड़कर फरार हो गया था।

वर्ष 2016 से थाना ट्रांजिटकैंप पुलिस ने कई बार उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए। लेकिन, हर बार आरोपी पुलिस को चकमा देकर यूपी के कई स्थानों पर नाम बदलकर रहने लगा। गुरुवार की देर शाम पुलिस को सूचना मिली की सोनू अपने मूल गांव जाफराबाद आया हुआ है। सूचना मिलते ही थाना ट्रांजिटकैंप प्रभारी सुदरम शर्मा के आदेश पर पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी सोनू को बिलासपुर से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। 

संबंधित समाचार