बरेली: गाली-गलौज का विरोध करने पर छात्रा से छेड़छाड़, रिपोर्ट दर्ज
बरेली, अमृत विचार। आरोपियों ने गाली गलौज का विरोध करने पर छात्रा से छेड़छाड़ और उसके पिता से मारपीट की। पीड़िता ने थाना बारादरी में शिकायती पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
आरोप है कि उनके मोहल्ले के ही जैन अली हाशमी, दानिश अली हाशमी, अजहर अली हाशमी और हामिद उनके घर पर आकर गाली गलौज करने लगे। बताया कि जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ छेड़छाड़ की और उसके पिता से मारपीट की। पीड़िता दिल्ली में रहकर आईएएस की तैयारी कर रही है। अब उसे घर से अकेले निकलने में भी डर लग रहा है। पीड़िता की शिकायत पर बारादरी पुलिस ने चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़ें- बरेली: वसीम बरेलवी को देखने अस्पताल पहुंचे अखिलेश यादव
