कासगंज : ज्वेलरी शॉप में चोरों ने बोला धावा, सोने-चांदी के जेवर और नगदी पर किया हाथ साफ 

कासगंज : ज्वेलरी शॉप में चोरों ने बोला धावा, सोने-चांदी के जेवर और नगदी पर किया हाथ साफ 

कासगंज, अमृत विचार। शहर के सोरों गेट बाजार में बीती रात ज्वेलरी शॉप में लाखों की चोरी की घटना सामने आई है। चोर सोने,चांदी के जेवर और नगदी ले गए। पुलिस ने मौके पहुंचकर जांच-पड़ताल की।

क्या है मामला ?
शहर के मोहल्ला जय-जयराम बड़ी होली निवासी पदम माहेश्वरी की ओपीएम ज्वेलर्स के नाम शोरूम सोरो गेट बाजार में है। रोज की तरह पदम अपनी दुकान बंद कर घर गए थे। शुक्रवार देर रात्रि अज्ञात चोरों ने नकब लगाकर दुकान में प्रवेश कर लिया। दुकान में घुसे चोर अलमारी और शो-केस में रखे लगभग 4 किलो चांदी और 25 ग्राम सोने के जेवरात तथा 12000 रुपए की नगदी ले गए।

शनिवार सुबह पदम को दुकान में नकब लगाकर चोरी की जानकारी हुई तो सूचना पुलिस को दी। जानकारी पर सीओ अजीत सिंह, इंस्पेक्टर वीरेंद्र गिरी मौके पर पहुंचे। सीओ ने निरीक्षण कर जानकारी एसपी सौरभ दीक्षित को दी। एसपी के निर्देश पर डॉग स्कवायड टीम भी मौके पर पहुंची। दुकान स्वामी ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर पुलिस को दी है।

ये भी पढ़ें : कासगंज: अमृत से माटी को नया जीवन, जिले को विश्व पटल पर मिलेगी पहचान