सुलतानपुर : युवक ने दी प्रधानाध्यापक को जान से मारने की धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

हेडमास्टर की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

अमृत विचार,सुलतानपुर। एक कार्यक्रम में शामिल होकर शाम को घर जा रहे प्रधानाध्यापक को रेलवे क्रासिंग के पास रोककर युवक ने जान से मारने की धमकी दी। कहा कि पूर्व में दर्ज कराए मुकदमे में सुलह कर लो। पीड़ित प्रधानाध्यापक ने पुलिस को तहरीर दी, आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की। उक्त घटना से शिक्षक नेताओं में आक्रोश है और पुलिस से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की।

लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के रानीपुर निवासी रामकेश सिंह उमरपुर प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पर तैनात हैं। प्रधानाध्यापक  ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि 18 जनवरी को सुल्तानपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होकर शाम को अपने घर आ रहा था। तभी रास्ते में स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास पीछे से आकर गांव के ही राजकुमार उर्फ राजू सिंह ने भद्दी भद्दी गाली देना शुरू कर दिया और कहा कि गैंगस्टर के मुकदमे में सुलह कर लो नहीं तो जान से मार डालूंगा।

कोतवाली प्रभारी शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानाध्यापक की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। शिक्षक नेता रणवीर सिंह ने कहा की यह निंदनीय कृत्य है। आरोपी के खिलाफ पुलिस को विधिक कार्रवाई करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : फर्जी आदेश से दर्ज कराई गई थी 80 बीघे जमीन

संबंधित समाचार