पीलीभीत: रेलवे का लोहा बेचने वाला बर्तन व्यापारी फरार, अब निकलवाया जाएगा गैर जमानती वारंट

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत, अमृत विचार। रेलवे का लोहा बेचने के मामले में कबाड़ी के जेल पहुंचने के बाद भी अभी तक लोहा बेचने वाला बर्तन व्यापारी जुनैद अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है। कई दबिशों के बाद भी अभी तक वह नहीं मिला तो अब आरपीएफ इंस्पैक्टर सख्त रुख अपना रहे हैं। अब आरोपी का गैर जमानती वारंट निकलवाया जाएगा। 

घटना शहर की है। एक बर्तन व्यापारी के यहां काम करने वाले किशोर का कहना था कि व्यापारी के भाई ने चोरी छिपे रेलवे का लोहा बेच दिया था। बाद में व्यापारी ने उसके थप्पड़ मार दिया और भाई को बचा गया। शिकायत न होने पर कार्रवायी नहीं हो सकी थी। मामला आरपीएफ कमांडेंट तक पहुंचा तो पड़ताल शुरू हो गई।

फिर आरपीएफ पीलीभीत के इंस्पेक्टर शाहनवाज हुसैन ने मौहल्ला शेर मोहम्मद के कबाड़ी को चार कुंतल वजन की पटरियों संग पकड़ लिया। उसे जेल भेजा जा चुका है। आरपीएफ को पूछताछ में कबाड़ी ने बताया कि लोहा जेपी रोड पर स्थित हाजी जी बर्तन वालों की पुरानी दुकान जिसके मालिक जुनैद है उसने लोहा बेच दिया था।

इसके बाद से आरपीएफ लगातार उसकी तलाश कर रही है। मगर वह मिल नहीं सका है। इंस्पैक्टर आरपीएफ शाहनवाज हुसैन ने बताया कि  बर्तन व्यापारी जुनैद नहीं मिल सका है। उसका गैर जमानती वारंट लिया जाएगा। इसके लिए कार्रवाई चल रही है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: गाय का खीश खाने से 20 बच्चों समेत 25 की हुई हालत गंभीर

संबंधित समाचार