लखनऊ : मां पीताम्बरा 108 कुण्डीय महायज्ञ से पहले निकाली गई मंगल कलश यात्रा

लखनऊ : मां पीताम्बरा 108 कुण्डीय महायज्ञ से पहले निकाली गई मंगल कलश यात्रा

अमृत विचार,लखनऊ। मां पीताम्बरा 108 कुण्डीय महायज्ञ से पहले महिलाओं ने गोमती से कलश भरकर कलश यात्रा निकाली और कार्यक्रम की शुरुआत की। समिति के अध्यक्ष योगी राकेश नाथ और यज्ञ साधक दंडी संन्यासी रामाश्रम महाराज के मार्गदर्शन में यह कलशयात्रा निकाली गई।

गोमती तट से शुरू हुई कलश यात्रा मनकामेश्वर मंदिर, डालीगंज, आईटी कॉलेज, हनुमान सेतु से परिवर्तन चौक होते हुए वापस यज्ञ स्थल पर पहुंची। कलश की विधिवत स्थापना के बाद मुख्य यजमानों ने प्रायश्चित कर्म भद्र किया। यज्ञशाला की सभी वेदियों का विधिवत पूजन करते हुए सभी देवी देवताओं का आह्वान किया गया।

यज्ञ देवता का स्मरण करते हुए अरणी मंथन कर हवन की अग्नि प्रज्ज्वलित की गई। इस दौरान आरएसएस के अखिल भारतीय गौ संवर्धन संयोजक महापात्रा प्रशांत भाटिया, रेशू भाटिया, यज्ञ समिति के महामंत्री मुकेश मर्चेंट मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : IND vs NZ: कुलदीप और शिवम के पास घर में दमदार प्रदर्शन का मौका