मेरठ: कमिश्नर कार्यालय के अंदर धरने पर बैठे सपा विधायक अतुल प्रधान
मेरठ, अमृत विचार। सरधना विधानसभा से सपा विधायक अतुल प्रधान सोमवार को कमिश्नर कार्यालय पर धरने पर बैठ गए। विधायक कुछ लोगों की समस्या को लेकर कमिश्नर से समय लेकर मिलने के लिए आए थे। आरोप है कि अधिकारियों ने उनकी समस्या नहीं सुनी, जिस पर वह धरने पर बैठ गए।
अतुल प्रधान ने बताया कि सोमवार को वह कमिश्नर से समय लेकर मिलने पहुंचे। उनका कहना है उनको प्रोटोकॉल ना देते हुए कमिश्नर ने समस्या पर गंभीरता नहीं जताई। वह, एक अस्पताल और प्रधानों की समस्या को लेकर लोगों के साथ गए थे। लोगों ने अपनी समस्या बतानी शुरू की।
मेरठ। सरधना विधानसभा से सपा विधायक अतुल प्रधान सोमवार को कमिश्नर कार्यालय पर धरने पर बैठ गए। विधायक कुछ लोगों की समस्या को लेकर कमिश्नर से समय लेकर मिलने के लिए आए थे। आरोप है कि अधिकारियों ने उनकी समस्या नहीं सुनी, जिस पर वह धरने पर बैठ गए। pic.twitter.com/EZeNA5McFP
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 23, 2023
लेकिन, कमिश्नर अपने काम में लगी रही। विधायक अतुल प्रधान का आरोप है कि जब एक जनप्रतिनिधि के साथ अधिकारियों का इस तरह व्यवहार है, तो आम जनता के साथ अधिकारी किस तरह व्यवहार करते होंगे। इसको लेकर वह धरने पर बैठ गए। उन्होंने, विधानसभा अध्यक्ष को भी मामले की जानकारी देने की बात कही।
ये भी पढ़ें- मेरठ: आयशर कैंटर की टक्कर से कार सवार एक वृद्धा की मौत, NRI बहन घायल
