अयोध्या : ट्रक व पिकप की भिड़ंत में घायल तीन श्रद्धालुओं की मौत

प्रयागराज हाइवे पर टोल के पास हुए हादसे में कुल 16 श्रद्धालु हुए थे घायल 

अयोध्या : ट्रक व पिकप की भिड़ंत में घायल तीन श्रद्धालुओं की मौत

अमृत विचार,अयोध्या। प्रयागराज हाइवे पर रविवार की रात पूराकलंदर थाना के भदरसा क्षेत्र में पिपरी टोल प्लाजा के पास एक ट्रक और श्रद्धालुओं से भरी पिकप में सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में पिकप सवार कुल 16 श्रद्धालु घायल हो गए, जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवाया गया।

जहां तीन की मौत हो गई और चार गंभीर घायल को डाक्टरों ने रेफर किया है, जबकि शेष को उपचार के लिए भर्ती किया गया है। दुर्घटना के समय सभी श्रद्धालु वापस संतकबीरनगर की ओर जा रहे थे। दुर्घटना के बाद हाइवे पर तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

बताया गया कि संतकबीरनगर और पड़ोसी जिले बस्ती के श्रद्धालु एक पिकप से मौनी अमावस्या स्नान के लिए प्रयागराज गए थे। गंगा में स्नान- दान के बाद रविवार की रात सभी उसी पिकप से वापस जा रहे थे। रात लगभग 10 बजे जैसे ही पिकप पूराकलंदर थाना क्षेत्र के पिपरी टोल के पास पहुंची कि प्रयागराज की ओर जा रहे एक ट्रक से सीधी टक्कर हो गई।

 हादसे के बाद चीख पुकार मची तो मामले की सुचना एंबुलेंस और पुलिस को दी गई।  मौके से एंबुलेंस के ईएमटी रजनीश कुमार ने 16 घायलों को रात साढ़े 10 बजे जिला अस्पताल पहुंचाया।  इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकत्सक ने गंभीर घायल चार श्रद्धालुओं पूनम, गायत्री देवी व ज्ञानमती को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।

परीक्षण के बाद 65 वर्षीय हरिवंश चतुर्वेदी निवासी टिकरिया थाना मुंडेरवा जिला बस्ती व 60 वर्ष केशवराम निवासी नगुआ थाना महुली जिला संतकबीरनगर को मृत घोषित कर दिया, जबकि मेडिकल कालेज ले जाने के पूर्व 55 वर्षीय ज्ञानमती निवासी मंगेरा थाना खलीलाबाद जिला संतकबीरनगर ने दम तोड़ दिया।   

जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि हादसे में घायल श्रद्धालुओं 55 वर्षीय सुशीला निवासी नगुआ थाना महुली जिला संतकबीरनगर, 60 वर्षीय इंदल प्रसाद चौरसिया व इनकी पत्नी 56 वर्षीय शांतिदेवी निवासी टेमा रहमत थाना मुंडेरवा जिला बस्ती, 40 वर्षीय गुड़िया निवासी टिकरिया महुआया थाना मुंडेरवा जिला बस्ती, 45 वर्षीय कैकेई निवासी मैलानी थाना खलीलाबाद जिला संतकबीरनगर, 40 वर्षीय सुशीला देवी निवासी मंगेरा थाना कांटे जिला संतकबीरनगर, 75 वर्षीय सूर्यनारायन ओझा निवासी तेनुआमाफी थाना खलीलाबाद जिला संतकबीरनगर, 60 वर्षीय मिथलावती व उसके पति 70 वर्षीय हरिश्चंद्र निवासी टिकरिया महुआपार थाना मुंडेरवा जिला बस्ती, 21 वर्षीय प्रदीप चौरसिया निवासी मंगेरा थाना खलीलाबाद जिला संतकबीरनगर, आठ वर्षीय छोटू त्रिपाठी निवासी नगुआ थाना महुली जिला संतकबीरनगर तथा गायत्री देवी व पूनम को रात में लाया गया।

तीन मृतक श्रद्धालुओं का पोस्टमार्टम कराने तथा घायलों के मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिये मेमो नगर कोतवाली भेजवाया गया है। एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि हादसे की जानकारी पर घायलों को उपचार के लिए भेजवाया गया। हादसे की सूचना परिवारवालों को भेजवाई गई है।  तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें : जौनपुर : गायत्री महायज्ञ को निकाली कलश यात्रा,वातावरण हुआ भक्तिमय