गदरपुरः कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज 

गदरपुरः कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज 

गदरपुर, अमृत विचार। गूलरभोज के एक सभासद पर बुजुर्ग चाचा ने संपत्ति हड़पने और जान से मारने की नीयत से तमंचा तानने का आरोप लगाया है। पुलिस को शिकायत करने के बाद जब रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई तो पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने सभासद सहित 5 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। 

किशन लाल चुघ ने अपने सभासद भतीजे सतीश कुमार चुघ पर फर्जी दस्तावेजों के सहारे उनकी भूमि को कुछ लोगों से सांठगांठ कर हड़पने का आरोप लगाया। किशनलाल का आरोप है कि थाना गदरपुर ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। 

जिसके बाद पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर सभासद सतीश चुघ, आनंद प्रकाश, अमरनाथ, चोखे राम एवं नरेश कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया। इस संबंध में सभासद सतीश चुघ का कहना है कि लगाए गए आरोप निराधार हैं। गदरपुर थानाध्यक्ष राजेश पांडे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। 

Also Read: रुद्रपुरः धूमधाम से मनाई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती - Amrit Vichar