मुरादाबाद: वाहन चोरों का अंतरराज्यीय गिरोह पकड़ा, सात बाइक बरामद, SSP ने दिया पुलिस टीम को 10000 का इनाम
वाहन चेकिंग के दौरान सिविल लाइंस पुलिस को मिली सफलता,
मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के आरोपी एक अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्य रविवार देर रात पुलिस के हत्थे चढ़े। आरोपियों के कब्जे से चोरी की कुल सात बाइक बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपियों में से तीन उत्तराखंड के रहने वाले हैं। जबकि एक मुरादाबाद का मूल निवासी है। चारों आरोपियों को सोमवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। वहां से सभी आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिए गए।
एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि महानगर में बाइक चोरी की सिलसिलेवार घटनाओं से परेशान पुलिस चोरों की तलाश में जुटी थी। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया व सीओ सिविल लाइंस डा. अनूप कुमार के नेतृत्व में सिविल लाइंस पुलिस बाइक चोरों की तलाश कर रही थी। मुखबिर से पता चला कि वाहन चोरी में लिप्त युवक चट्टा का पुल व महलकपुर रोड फैक्ट्री एरिया से गुजरने वाले हैं।
थाना सिविल लाईन्स @moradabadpolice द्वारा प्रभावी कार्रवाई करते हुये वाहन चोर गैंग का खुलासा करते हुये 04 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 07 मो0सा0 व 01 अवैध चाकू किया बरामद। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद की बाईट।#UPPolice pic.twitter.com/TKWW13fAfH
— MORADABAD POLICE (@moradabadpolice) January 23, 2023
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने चार संदिग्धों को दबोचा। आरोपियों की पहचान बलवेन्द्र सिंह निवासी कामबारी थाना बनाखेडा, उधम सिंह नगर, विक्रम सिंह निवासी नमूना पहाड़पुर थाना बाजपुर, उधम सिंह नगर, बलजीत निवासी नगदपुरी थाना बाजपुर, उधम सिंह नगर उत्तराखण्ड के अलावा गुलफाम निवासी घोसीपुरा थाना कांठ, मुरादाबाद के रूप में हुई। पूछताछ में संदिग्धों ने स्वीकारा कि वह महानगर में दोपहिया वाहनों की चोरी करते हैं। चारों के कब्जे से चोरी हुई पांच बाइक व दो स्कूटी पुलिस ने बरामद की। सभी वाहनों पर मुरादाबाद का नंबर प्लेट चस्पा मिला। गुलफाम की जेब से एक चाकू पुलिस ने बरामद किया।
थाना सिविल लाईन्स @moradabadpolice द्वारा प्रभावी कार्रवाई करते हुये वाहन चोर गैंग का खुलासा करते हुये 04 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 07 मो0सा0 व 01 अवैध चाकू किया बरामद।#UPPolice pic.twitter.com/HdCpKOJu90
— MORADABAD POLICE (@moradabadpolice) January 23, 2023
डिलीवरी ब्वाय से बन गया बाइक चोर
सीओ सिविल लाइंस अनूप कुमार ने बताया कि बलवेंद्र सिंह डिलीवरी ब्वाय से बाइक चोर बना है। उन्होंने बताया कि मूलरूप से उत्तराखंड में रहने वाला बलवेंद्र सिंह मुरादाबाद में जोमैटो कंपनी में डिलीवरी बाय के रूप में नौकरी करता था। नौकरी से जरूरतें पूरी न होने के कारण बलवेंद्र ने चोरी की राह पकड़ ली। अपने साथी विक्रम सिंह व बलजीत सिंह की मदद से मुरादाबाद से चुराई गई बाइक उत्तराखंड में विभिन्न स्थानों पर ले जाकर बेचता था।
चोरी की बाइक 20 हजार रुपये से 50 हजार रुपये में बेची जाती थी। पूछताछ में बलवेंद्र ने बताया कि मझोला के गागन तिराहे के समीप किराए का कमरा लेकर वह रहता था। बाइक चुराने में गुलफाम उसकी मदद करता था। नौकरी के दौरान महानगर में वह ऐसे स्थानों का चुनाव करता था, जहां से बाइक आसानी से चुराई जा सकती थी।
ये भी पढ़ें- विक्षिप्त मानसिकता के हैं सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य, अखिलेश दें जवाब : चौधरी भूपेंद्र सिंह
