बरेली: दिन में खिली धूप, रात में हुई बूंदाबांदी ने बढ़ाई ठंड

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। पूर्वानुमान के अनुरूप दो दिन बाद बदलने वाला मौसम सोमवार को बदल गया। सुबह से दोपहर तक खिली धूप के बाद अचानक अपराह्न तीन बजे बादल छाने लगे। शाम करीब साढ़े सात बजे सिविल लाइंस, कर्मचारी नगर, राजेंद्र नगर समेत अन्य इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने लगी। मौसम विभाग की बेवसाइट के अनुसार जिले में अधिकतम तापमान में सामान्य से छह डिग्री की गिरावट के साथ 26.9 व न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री दर्ज किया गया। सुबह के समय हवा में आर्द्रता 95 फीसदी दर्ज की गई। जिले में करीब दो मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें- बरेली: कट्टों से राशन निकालने का वीडियो वायरल, जांच में जुटा विभाग

पंतनगर यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक डा. आरके सिंह ने बताया कि कैसबियन सागर, अरब सागर से चल कर आने वाले पश्चिमी विक्षोभ रविवार को सक्रिय हुआ। सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ चीन व तिब्बत के ऊपर पहुंचने से बादलों की नमी आसमान में पहुंचीं। बताया कि मंगलवार को बरेली व आसपास इलाकों में लगभग 10-12 मिलीमीटर तक बारिश होने का अनुमान है। पश्चिमी विक्षोभ का असर तीन से पांच दिन तक देखने को मिल सकता है। इस सप्ताह में 26 जनवरी को धूप खिलने के आसार हैं। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से औसतन अधिकतम तापमान 22 व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक रहने का पूर्वानुमान जताया गया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: एलायंस बिल्डर्स के एमडी और निदेशकों की 34.81 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त

 

संबंधित समाचार