बरेली: कट्टों से राशन निकालने का वीडियो वायरल, जांच में जुटा विभाग

बरेली: कट्टों से राशन निकालने का वीडियो वायरल, जांच में जुटा विभाग

बरेली, अमृत विचार। शासन ने सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था से सार्वजनिक वितरण प्रणाली को बेहतर बनाने और खाद्यान की कालाबारी पर रोक लगाने के लिये शुरू किया था। मगर बीते दिनों परसाखेड़ा के पास सरकारी राशन का ट्रक सुनसान जगह खड़ा मिला था। आरोप था कि पानी डालकर कट्टों का वजन बढ़ाया गया। इस मामले में परिवहन फर्म के खिलाफ रिपोर्ट लिखने के साथ काली सूची में डाला गया। अब सोमवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें कुछ लोग खाद्यान लदे वाहन पर बोरों से अनाज निकाल रहे हैं। वाहन पर चढ़ा व्यक्ति अनाज दूसरे कट्टे में भरकर नीचे खड़े व्यक्ति को दे रहा है। वाहन का नंबर बरेली का ही है। अमृत विचार इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढे़ं- बरेली: एलायंस बिल्डर्स के एमडी और निदेशकों की 34.81 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त

वहीं कोटेदार आये दिन शिकायत करते हैं कि उन्हें खाद्यान कम मिलता है। सिंगल स्टेज के ठेकेदारों पर मनमानी के आरोप लगाये जाते हैं। इसलिए यह वीडियो वायरल होने के बाद कोटेदार भी सवाल खड़े कर रहे हैं। जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि वीडियो सामने आया है। जिसकी जांच कराई जा रही है। वीडियो से स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि खाद्यान सरकारी है या नहीं। साथ ही इस बात की पुष्टि भी नहीं की जा सकती कि कोटेदार द्वारा खाद्यान लेकर जाया जा रहा है या ठेकेदार द्वारा। वीडियो में वाहन का नंबर दिख रहा है। जिसके आधार पर वाहन मालिक का पता लगाकर जानकारी जुटाई जायेगी।

आज से शुरू होगा मुफ्त राशन वितरण
जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि शासन की तरफ से एनएफएसए का वितरण 24 से 31 जनवरी तक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार से दिसंबर के एनएफएसए का वितरण शुरू होगा जो कार्ड धारकों को बिल्कुल मुफ्त दिया जायेगा। बरेली जिले के 7.8 लाख अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को इसका लाभ मिलेगा। राशन डीलरों तक सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से खाद्यान पहुंचाया जा रहा है।

ये भी पढे़ं- बरेली: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत, परिवार में मचा कोहराम

 

 

ताजा समाचार

कानपुर में दीपावली की रात पटाखे की चिंगारी से फर्नीचर शोरूम समेत तीनों स्थानों पर लगी भीषण आग: दौड़ती रही दमकल, लाखों का नुकसान
कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...
हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला
Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि
बलिया: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में किशोर गिरफ्तार
ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक