बरेली : मौसम की अठखेलियां... बारिश ने फिर बढ़ाई ठंड, जलभराव की समस्याओं का दिखा असर

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। मौसम ने सोमवार को अचानक करवट ली और शाम से ही आसमान में बादल छा गए। मंगलवार की शुरुआत देर रात बूंदाबांदी से हुई। रात में बूंदाबादी हुई। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 25 जनवरी को भी मौसम खराब रहेगा और बरसात हो सकती है।

a8e33e8d-7440-4a5e-9ad2-282a24944959

ठंड एक बार फिर बढ़ सकती है। तापमान में गिरवट दर्ज की जा रही है। मंगलवार को सुबह से ही मौसम अठखेलियां करता नजर आया। कभी बूंदाबांदी और कभी धूप और तेज हवा ने मौसम के कई रंग दिखाए। बुधवार को भी मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर है। बरेली क्षेत्र के कई इलाकों में तेज बारिश की आशंका जताई जा रही है।

a3611af0-4adf-4081-a37f-966a52e4fdad

सुबह की शुरुआत से ही बूंदाबांदी होती रही। जिस कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई। लोगों को रास्ते से गुजरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

e65470b9-1d03-40e2-8089-c17c9e376c76

बिहारीपुर, मलकपुर, सुभाष नगर समेत रामपुर गार्डन जैसे पॉश इलाकों में जगह-जगह जलभराव देखा गया। जिला अस्पताल में जलभराव के कारण मरीजों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। उनके तीमारदार उन्हें गंदे पानी में लेकर अस्पताल तक ले जाने में मजबूर दिखे।

ये भी पढ़ें- बरेली इन्वेस्टर्स समिट : 500 से ज्यादा निवेशकों ने 13000 करोड़ निवेश को दी सहमति, मंत्री बोले- नाथनगरी को मिलगी नई पहचान

संबंधित समाचार