मुरादाबाद : अंग्रेजी में टॉपिक व हैंडराइटिंग का रखें ध्यान

परीक्षा पर चर्चा: प्रश्नपत्र को पहले ध्यान से पढ़ें फिर शीर्षक बनाकर जवाब दें

मुरादाबाद : अंग्रेजी में टॉपिक व हैंडराइटिंग का रखें ध्यान

मुरादाबाद, अमृत विचार। विद्यार्थियों को अंग्रेजी समझ तो आती हैं लेकिन, जवाब देने में हमेशा मात खा जाते हैं। जब बात बोर्ड परीक्षा की हो तो निबंध, कविता पत्र समेत लॉग प्रश्नों को लेकर घबराने लगते हैं। और क्या पढ़े, कौन-सा निबंध तैयार करें, कैसा टॉपिक लिखे कि अच्छे अंक मिले इसे लेकर असमंजस में रहते है।

विद्यार्थियों के ऐसे ही तमाम सवालों के जवाब और तैयारी के बेहतर तरीके सांझा कराने के उद्देश्य से अमृत विचार टीम की ओर से चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें प्रवक्ता केपी सिंह व दुर्वाशा ने अंग्रेजी विषय की तैयारी व प्रश्नपत्र को लेकर विद्यार्थियों की जिज्ञाासा का समाधान बताया। 

सवाल: अंग्रेजी के पेपर की तैयारी कैसे करें? तरूण, कक्षा- 10
जवाब :  देखिए, तैयारी के लिए तो पूरा पाठ्यक्रम पढ़ना होगा। विस्तृत उत्तरीय प्रश्न, पैसेज, कविताएं आदि का लिखकर अभ्यास करें। पाठ्यक्रम को पहले समझें। इससे आपकी ठोस तैयारी होगी। 
सवाल: निबंध लिखने का सबसे अच्छा तरीका क्या है? सूरज कुमार, कक्षा- 10
जवाब : निबंध लिखने का सबसे अच्छा तरीका है, इसे डेढ़ पेज का लिखिए। जिसमें तथ्यात्मक सबकुछ आ जाए। अनावश्यक बातें न लिखें। जो जरूरी तथ्य है उन्हें अंडरलाइन कर दें। 
सवाल: पैसेज का उत्तर कैसे दे सकते हैं?वरूण, कक्षा- 10 
जवाब : देखिए, दो पैसेज होते हैं सीन व अनसीन। इसके उत्तर का बेहतर तरीका है, पहले पूरा पैसेज पढ़ लीजिए। फिर क्रम से उत्तर दीजिए। इसके अलावा लॉग प्रश्नों का जवाब हैडिंग वाइज लिखें। 
सवाल: समय का मैनेजमेंट कैसे करें? प्री-बोर्ड में भी सभी सवाल नहीं हो पाए थे। जुनैद कक्षा- 10
जवाब : अनसॉल्वड पेपर से अभ्यास करें, राइटिंग का विशेष ध्यान दें और अगर जो प्रश्न समझ नहीं आता तो उस पर समय व्यर्थ न करें। उसे छोड़कर आगे बढ़ जाएं।

ये भी पढ़ें:- राष्ट्रीय बालिका दिवस विशेष: खेल और शिक्षा के क्षेत्र में सफलता का शिखर छू रहीं बेटियां