बहराइच: मनमानी रिपोर्ट लगवाने का दबाव बना रहे दबंग, महिला लेखपाल ने दर्ज कराया मुकदमा

बहराइच: मनमानी रिपोर्ट लगवाने का दबाव बना रहे दबंग, महिला लेखपाल ने दर्ज कराया मुकदमा

अमृत विचार, बहराइच।  जिले के जौहरा गांव में तैनात महिला लेखपाल से कुछ भू माफिया अनुसूचित जाति की जमीन खरीदने और अधिक दर पर बिक्री करने के लिए दवाब बना रहे हैं। परेशान लेखपाल ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं लेखपाल की दी गयी तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

सदर तहसील क्षेत्र के जौहरा गांव लेखपाल दीपिका पांडेय पत्नी आलोक कुमार की तैनाती है। जबकि महिला कानूनगो पुरा चौकी के निकट किराए के मकान में रहती है। लेखपाल ने कोतवाली नगर में तहरीर देकर कहा है कि जौहरा गांव में तनुज कुमार डालमिया पुत्र कमल नारायन डालमिया और पीडी तिवारी अनुसूचित जाति के लोगों की जमीन सस्ते दर पर खरीद करते हैं। इसके बाद सभी उसी जमीन को अधिक दर बिक्री करने के लिए फर्जी रिपोर्ट लगाने का दबाव बनाते हैं। मना करने पर सभी धमकी देते हैं। सरकारी काम में बाधा डालते हैं।

लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने, धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच अपराध निरीक्षक संतोष कुमार त्रिपाठी को दिया गया है। कोतवाल ने बताया कि जांच के लिए दोनों को कोतवाली बुलाया गया है।

ये भी पढ़ें:- अयोध्या: अयोध्या बनेगी सोलर सिटी, शुरू हुई कवायद