मेरठ: परिवार परामर्श केंद्र पर नहीं पहुंचे अलीगढ़ में तैनात TSI, दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
मेरठ, अमृत विचार। कंकरखेड़ा निवासी बीएसएफ में तैनात दरोगा की बेटी ने मंगलवार को एसएसपी के आदेश पर अलीगढ़ में तैनात टीएसआई पति पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया।
कंकरखेड़ा निवासी शिवानी की शादी एक दिसंबर 2021 को अलीगढ़ में तैनात टीएसआई आलोक शर्मा के साथ हुई थी। शिवानी का कहना है कि शादी में 25 लाख की रकम खर्च की गई थी। आलोक शर्मा ने दहेज के लिए उत्पीड़न शुरू कर दिया। शिवानी का आरोप है कि पति का किसी अन्य महिला से संबंध है। जिसकी, वजह से उसने शिवानी को साथ रखने से इंकार कर दिया।
शिवानी ने इस मामले में महिला थाने तहरीर दी। जिस , पर दोनों को परिवार परामर्श केंद्र में बुलाया गया था। परंतु , टीएसआई आलोक नहीं आए। आलोक के ना आने पर एसएसपी रोहित सजवाण ने शिवानी की तहरीर पर आलोक शर्मा के खिलाफ कंकरखेड़ा थाने में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
