New Zealand: न्यूजीलैंड के 41वें पीएम बने क्रिस हिपकिंस, बताई अपनी प्राथमिकता

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड में लेबर पार्टी द्वारा क्रिस हिपकिंस को नेता चुने जाने के बाद उन्होंने बुधवार को देश के 41वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। न्यूजीलैंड की सरकारी मीडिया आरएनजेड की रिपोर्ट के अनुसार हिपकिंगस ने पद संभालने के बाद संकेत दिए हैं कि बढ़ती महंगाई से निपटना के मंत्रिमंडल की प्राथमिकता होगी।

 इसके अलावा कारमेल सेपुलोनी को उप प्रधानमंत्री बनाया गया। हिपकिंस पहली बार वर्ष 2008 में संसद के लिए चुने गए थे। मंत्री के तौर पर उन्हें वर्ष 2020 में कोरोना महामारी से निपटने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसके अलावा वह पुलिस मंत्रालय, शिक्षा और जनसेवा जैसे मंत्रालयों का भी जिम्मा संभाल चुके हैं। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जेसिंडा अर्डर्न ने पिछले सप्ताह अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा था कि वह जानती हैं कि प्रधानमंत्री का पद काफी जिम्मेदारी है इसके लिए समर्पण की जरुरत लेकिन अब वह इसके साथ न्याय नहीं कर पा रही हैं, इसलिए पद छोड़ रही। उन्होंने कहा कि उनके कई साथी इस जिम्मेदारी को बखूबी निभा सकते हैं। 

ये भी पढ़ें:- Layoff Scare : छंटनी के बीच Microsoft के तिमाही मुनाफे 12 फीसदी की गिरावट

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

IND VS SA: लखनऊ में खराब मौसम ने बिगाड़ा खेल, सीरीज जीतने के लिए उतरेगा भारत, सूर्यकुमार के प्रदर्शन पर टिकीं सभी की निगाहें
लखनऊ में 3 मजदूरों को कुचलते हुए झोपड़ी में घुसी बेकाबू कार, हादसे के बाद मची चींखपुकार, चालक फरार
4 देशों के 40 विदेशी शिक्षक शैक्षिक भ्रमण के लिये पहुंचे काशी, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में की भारतीय विरासत की अभिभूत
बिस्मिल बलिदान दिवस विशेष: गोरखपुर के घंटाघर पर बन रहा विरासत गलियारा, अमर क्रांतिकारी को मिलेगी स्थायी श्रद्धांजलि
Flight Advisory: घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित... एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी