Breaking News: मंत्री नंदी को एक साल की सजा, 10 हजार का लगा जुर्माना

Breaking News: मंत्री नंदी को एक साल की सजा, 10 हजार का लगा जुर्माना

प्रयागराज , अमृत विचार। योगी सरकार में औद्योगिक विकास, निर्यात संवर्धन, एनआरआई और निवेश प्रोत्साहन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी को एमपीएमएलए कोर्ट ने साल 2014 के एक मामले में एक साल की सजा सुनाई है। साथ ही उन्हें 10 हजार रुपये जुर्माना भी देना होगा। ये सजा लोकसभा चुनाव के दौरान प्रयागराज के मुट्ठीगंज थाने में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता की तरफ से दर्ज मुकदमें में सुनाई गई है। हालांकि मंत्री नंदी को जेल नहीं जाना होगा। उन्हें मुचलका भरने के बाद जमानत मिल गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार साल 2014 में मंत्री नंदी के खिलाफ मुट्ठीगंज थाने में सपा सांसद रेवती रमण सिंह की जनसभा में मारपीट करने के आरोप में सपा कार्यकर्ता की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस पूरे मामले में एमपीएलए कोर्ट ने मंत्री नदी को सजा सुनाई है।    

ये भी पढ़ें -Breaking News: अलाया अपार्टमेंट हादसे पर बोले पुलिस कमिश्नर- मलबे में अब किसी के होने की उम्मीद नहीं