बरेली: ओपन क्रॉस कंट्री दौड़ में जूनियर वर्ग में आमिर अव्वल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। प्रथम खटीमा ओपन क्रॉस कंट्री दौड़ 10 किलोमीटर (महिला व पुरुष) सीनियर व जूनियर बालक व बालिका 5 किलोमीटर दौड़ में को बरेली एथलीट की ओर से बेहतर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान आयोजकों की ओर बुधवार को खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार वितरण किया गया।

ये भी पढे़ं- बरेली: छात्रों के बीच मारपीट, दोनों पक्षों पर रिपोर्ट दर्ज

जूनियर बालक वर्ग में मोहम्मद आमिर ने पांच किमी दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान आयोजकों की ओर से आमिर को नकद 5000 रुपये का पुरस्कार दिया गया। सीनियर बालक वर्ग में मोहम्मद फुरकान ने तीसरा स्थान प्राप्त कर दो हजार रुपये का नगद इनाम जीता। मो. सैफ ने दसवां स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग की 10 किलोमीटर रेस में काजल चक्रवर्ती ने चौथा स्थान प्राप्त कर 7000 रुपये का इनाम जीता। पुरुष वर्ग की 10 किलोमीटर रेस में मोहम्मद अलीम ने पांचवां स्थान प्राप्त कर 5000 रुपये का इनाम प्राप्त किया। उनकी उपलब्धि पर जिला एथलेटिक संघ के सचिव साहिबे आलम, अध्यक्ष मुजाहिद हसन खां, डा. पंकज शर्मा, डा. ऋतुराज फिजियोथैरेपिस्ट, अवधेश सक्सेना , हरीश अरोड़ा, नंदकिशोर समेत अन्य लोगों ने उन्हें बधाई दी।

ये भी पढे़ं- बरेली: जिला अस्पताल में दो घंटे अंधेरा, चिकित्सकीय सेवाएं प्रभावित

 

संबंधित समाचार