रामपुर में धूमधाम से मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस, बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बांधा समां
रामपुर,अमृत विचार। गुरुवार को 74वें गणतंत्र दिवस जिले में उत्साह और उल्लास से मना। डीएम ने गांधी समाधि पर ध्वजारोहण किया। इसके बाद राष्ट्रीय गान हुआ। इस दौरान स्कूली बच्चे और एसपी मौजूद रहे। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर समा बांधा।

वही राज्य मंत्री बलदेव सिंह पुलिस लाइन पहुंचे। जहां परेड का आयोजन किया गया। राज्यमंत्री ने परेड को सलामी दी। सभी उसके बाद पुलिस लाइन में सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों द्वारा पेश किए गए।

इस दौरान जिले के कई इंस्पेक्टर और दरोगा को प्रशस्ति पत्र देकर राज्य मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अलावा जिले भर के सभी स्कूलों में गणतंत्र दिवस मनाया गया। जगह जगह ध्वजारोहण किया गया।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद में गणतंत्र दिवस पर शान से फहराया तिरंगा, मंत्री जितिन प्रसाद ने ली परेड की सलामी...जगह-जगह हुए कार्यक्रम
