Moradabad: 'नक्काशी के उस्ताद' दिलशाद हुसैन को मिलेगा पद्मश्री अवार्ड, परिवार में खुशी का माहौल

प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी भी दिलशाद के हुनर के कायल

Moradabad: 'नक्काशी के उस्ताद' दिलशाद हुसैन को मिलेगा पद्मश्री अवार्ड, परिवार में खुशी का माहौल

मुरादाबाद। पीतल नगरी पनी कारीगरी के लिए विश्व में प्रसिद्ध है। इस वर्ष पद्मश्री पुरस्कार के लिए शिल्प गुरु के नाम से विख्यात दिलशाद हुसैन को चुना गया है। मुरादाबाद जिले में इससे पहले किसी शख्स को पद्म पुरस्कार से सम्मानित नहीं किया गया। बुधवार देर शाम जब दिलशाद हुसैन को पद्मश्री दिए जाने की घोषणा हुई तो उनके परिवार में खुशी का माहौल है। इस सम्मान से दिलशाद हुसैन भी काफी खुश हैं।

प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी भी दिलशाद के हुनर के कायल
दिलशाद हुसैन के शिल्पकारी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कायल हैं। अगस्त में जब जी-7 सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने जर्मन के चान्सलर को कलश उपहार के रूप में दिया था। वह दिलशाद हुसैन के हाथ का बना हुआ था। उस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उस कलश की जमकर तारीफ की थी।

हस्तशिल्प से जुड़ा है दिलशाद हुसैन का पूरा परिवार
दिलशाद हुसैन का पूरा परिवार हस्तशिल्प के काम से जुड़ा है। बेटों से लेकर बेटी और बहुएं भी हस्तशिल्प के हुनर में माहिर हैं। उनकी दो बहुओं को राज्यपाल से पुरुस्कार मिल चुका है।

ये भी पढ़ें :  Republic Day 2023 : अंग्रेजों में था नवाब मज्जू खां के नाम का खौफ, मुरादाबाद से नैनीताल तक खदेड़ी थी गोरों की फौज