मेरठ: गोकशी देख भड़के बजरंग दल के कार्यकर्ता, हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मेरठ, अमृत विचार। हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के खोड दयालपुर गांव में गुरुवार को ग्रामीण खेतों में गोवंश के अवशेष देख भड़क गए। सूचना पर पहुंचे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया। खोड दयालपुर गांव के खेतों में गोवंश के अवशेष पड़े देखे। सूचना पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया। कार्यकर्ता आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। 

ये भी पढे़ं- मेरठ : नन्हें-मुन्ने बच्चों के साथ एक प्रयास संस्था ने मनाया गणतंत्र दिवस

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के हरविंदर छाबड़ा ने गोकशी करने वाले लोगों पर रासुका के तहत कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी ने तीन दिनों के भीतर आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया। जिस, पर कार्यकर्ता शांत हुए। पुलिस ने गड्ढा खुदवाकर अवशेषों को दबवाया। कार्यकर्ता हरविंदर छाबड़ा, अमित, मांगेराम सैनी, सूरज, पवन, जॉनी ठाकुर, रामवीर, दुष्यंत, वरुण आदि मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- मेरठ : 50 हजार के इनामी शातिर सुशील फौजी ने कोर्ट में किया सरेंडर, रंगदारी और जान से मारने की धमकी देने का आरोप

 

संबंधित समाचार