मुरादाबाद : भाजपा नेता की फेसबुक आईडी हैक, परिचितों से मांगे रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी के महानगर महामंत्री दिनेश कुमार शीर्षवाल की फेसबुक आईडी हैक कर हैकर उनके परिचितों से रुपये देने की मांग कर रहे हैं। भाजपा नेता ने मझोला थाने में तहरीर देकर कारवाई की मांग की है। 

पुलिस को दी शिकायत में महानगर महामंत्री का कहना है कि किसी हैकर ने ऐसा किया है। परिचितों और मिलने वालों को एक बीमार लड़के की फोटो डालकर इलाज में सहयोग के नाम पर रुपये पेटीएम व अन्य डिजिटल माध्यम से भुगतान करने और बाद में देने की बात कर रहा है। लेकिन मेरे परिवार में या रिश्ते में कोई बीमार या अस्वस्थ नहीं है।

demo image

उन्होंने हैकर या ऐसा करने वाले अपराधी के खिलाफ कारवाई की मांग की है। वहीं भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी राहुल सेठी ने बताया कि उनसे भी 25,000 रुपये की मांग की गई है। उन्होंने लोगों से झांसे में न आने की सलाह दी है। साथ ही पुलिस से शीघ्र कारवाई करने का आग्रह किया है, जिससे किसी के साथ अनहोनी न हो।

ये भी पढ़ें :  Moradabad: 'नक्काशी के उस्ताद' दिलशाद हुसैन को मिलेगा पद्मश्री अवार्ड, परिवार में खुशी का माहौल

संबंधित समाचार