बाराबंकी : हजारों दीपों से जगमगाया अभरण सरोवर 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

समर्थ साई जगजीवन दास का जन्मोत्सव आज

अमृत विचार, बाराबंकी । समर्थ साई जगजीवन दास के जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर अभरण सरोवर पर शुक्रवार शाम ढलने के बाद जगमगाते सैकड़ों दीयों ने मन मोह लिया। सरोवर के हर हिस्से को दीपों से रोशन किया गया प्रज्ज्वलित दोपों के सजाने से ऐसी मनमोहक छटा बिखरी जिसे देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए। शुक्रवार को दोपहर बाद अभरण सरोवर को दीयों से सजाया गया ।

इस कार्यकम के अध्यक्ष दुर्गेश दीक्षित की अगुवाई में शाम को सरोवर के हर हिस्से में  21111 दीप रखे गए। सरोवर को दीयों से सजाने के बाद इन्हें एक-एक करके जलाया गया। दीप जलने के बाद सभी दीपों से अद्भुत व मंत्रमुग्ध करने वाली छटा बिखर गई। सरोवर के जल में दीपों के प्रतिबिंव से मनमोहक छबी बिखर गई।

इस अद्भुत नजारे को श्रद्धालुओं ने अपने मोबाइल में भी कैद किया। कई लोगों ने सेल्फी भी ली।  कार्यकम की मुख्य अतिथि पूनम सिंह जे बी एस कालेज प्रबंधक,नीरज भैया, दीपक मिश्रा, केके बाजपेई लवकुश पांडे,सुरेश तिवारी ,मयंक बाजपेई, संजय महंत, अखिलेशदास, कमलाकान्त,खुटपुट बाबा,अजय कुमार,आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : हरदोई : तमंचेबाज गुरूजी पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार

संबंधित समाचार