पीलीभीत: फसल की रखवाली करने गए पूर्व प्रधान के बेटे की हत्या, शव फंदे से लटकाया
पिता से मिली तहरीर पर पुलिस ने लिखी रिपोर्ट, तीन नामजद
घटनास्थल पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी ग्रामीणों से जानकारी लेते हुए।
बीसलपुर, अमृत विचार। फसल की रखवाली करने खेत पर गए पूर्व प्रधान के बेटे की रंजिशन हत्या कर दी गई। उसके बाद शव को फंदे से लटकाकर खुदकुशी का रूप दे दिया गया। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की। शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस हत्याकांड की छानबीन में जुट गई है।
घटना बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव बैरा की है। यहां के रहने वाले पूर्व प्रधान शिवदास शर्मा का बेटा विजय शर्मा (40) खेती करते थे। आवारा पशु खेत की फसल खराब कर जाते थे। ऐसे में पिछले कई दिनों से विजय फसल की रखवाली करने को खेत पर ही रुकते थे। रोज की तरह वह गुरुवार को भी फसल की रखवाली करने के लिए गए थे।
दूसरे दिन शुक्रवार सुबह विजय का शव शीशम के पेड़ पर फंदे से लटका मिला। काम से खेत पर जाने के लिए ग्रामीणों की आवाजाही बड़ी तो शव पर नजर पड़ी। जिसके बाद हड़कंप मच गया। परिवार वाले भी आ गए और मौके पर भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सीओ मनोज कुमार, कोतवाल प्रवीण कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और जनकारी की। मृतक के परिजन ने अवैध रूप से किए गए पट्टों की शिकायत के विवाद में हत्या की आशंका जताई।
उनका कहना था कि मृतक के द्वारा पट्टा आवंटन की शिकायत करने के बाद से ही कुछ लोग रंजिश मान रहे थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर छानबीन शुरू कर दी। जिसके बाद मामला हत्या का ही निकला। देर शाम कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर गांव के ही यादवेंद्र, धीरेंद्र और राघवेंद्र के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की। तीनों हत्यारोपी आपस में सगे भाई है।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई थी। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है--- मनोज कुमार, सीओ बीसलपुर।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत जंक्शन का डीआरएम ने लिया जायजा, दिए निर्देश
