पीलीभीत जंक्शन का डीआरएम ने लिया जायजा, दिए निर्देश
डीआरएम ने करीब 40 मिनट तक किया निरीक्षण, एनईआर जीएम सीवी रमन का कुछ ही दिनों में हो सकता है दौरा
पीलीभीत, अमृत विचार। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल की डीआरएम ने पीलीभीत स्टेशन का निरीक्षण कर अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। करीब 40 मिनट तक निरीक्षण चला। दरअसल, पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम का पीलीभीत दौरा संभावित है। इसको लेकर विभागीय अधिकारी व्यवस्थाओं का अवलोकन कर दिक्कतों को दूर करने के निर्देश दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत : जानवर बांधने की जगह पर फेंकी हड्डियां, विरोध पर बांका और सरिया से बोला हमला
भारत सरकारी की ओर से संचालित अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इज्जतनगर रेल मंडल के 15 स्टेशनों को चयनित किया गया हैं, इसमें पीलीभीत और टनकपुर स्टेशन का भी चयन हुआ है। इसका मास्टर प्लान लागू किया जा रहा है। जिसकी टेंडर प्रक्रिया भी छह फरवरी तक पूरी की जानी है। जनवरी के अंतिम या फरवरी के शुरुआती सप्ताह में एनईआर जीएम सीवी रमन का निरीक्षण प्रस्तावित है।
इसके लिए डीआरएम रेखा यादव बारी-बारी से निरीक्षण में जुटी हैं। शुक्रवार को पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल की डीआरएम रेखा यादव इज्जतनगर से स्पेशल सैलून से टनकपुर निरीक्षण के लिए रवाना हुईं। इस बीच पीलीभीत स्टेशन पर रुककर भी करीब 40 मिनट तक यहां कि व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
डीआरएम रेखा यादव 12 बजकर 10 मिनट पर पीलीभीत के रेलवे प्लेटफार्म पर पहुंची। जिसके बाद अधिकारियों को कमियों को दुरुस्त करने का निर्देश देकर 12:50 पर अपने स्पेशल सैलून से टनकपुर के लिए रवाना हो गईं।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत : दो महीने पहले सुलह कर ससुराल आई विवाहिता का फंदे से लटका मिला शव, हत्या का आरोप
