बरेली: अहसन मियां ने कहा- बादशाह के दरबार मे फकीराना अंदाज में हाजिरी दें अकीदतमंद 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी रहमतुल्लाह अलेह के कुल शरीफ की रस्म अजमेर शरीफ में कल 29 जनवरी को सुबह 11 बजे अदा की जायेगी। देश-विदेश के लाखों जायरीन अजमेर शरीफ उर्स में शिरकत करने पहुँच चुके है।

दरगाह आला हज़रत के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा कादरी (अहसन मियां) ने कहा कि गरीब नवाज़ का दरबार हिन्द के बादशाह का दरबार है। और बादशाहों की बारगाह में बेहद अदब-ओ-एहतराम के साथ पेश हुआ जाता है। हमारे खानदान के बुजुर्गों का भी यही तरीका रहा है। सुन्नियों के पेशवा इमाम अहमद रजा खान फाज़िले बरेलवी भी बेहद सादगी के साथ ख़्वाजा साहब की बारगाह में हाजिरी देते थे, इसलिए मेरी सभी अकीदतमंदों से अपील है कि जब वो लोग दरबार-ए-ख्वाजा में जाये तो अदब-ओ-एहतराम के साथ बेहद सादगी के साथ फकीराना अंदाज में हाजिरी दें। 

सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने आज अपनी ओर से टीटीएस कार्यालय पर मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी को एक प्रतिनिधिमंडल के साथ चादर सौपकर रवाना अजमेर शरीफ रवाना किया। चादर सौपकर सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन मियां व मुफ़्ती सलीम नूरी ने मुल्क व मिल्लत की खुशहाली की ख़ुसूसी दुआ की। प्रतिनिधिमंडल में मौलाना रफीक नूरी, हाफिज अकरम रजा, समीर रजा, सलमान रजा, फराज खान, इमरान खान शामिल रहे। 

इस मौके पर मौलाना बशीरुल कादरी,टीटीएस राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शाहिद नूरी, औररंगजेब नूरी, परवेज नूरी, अजमल नूरी, ताहिर अल्वी, मंजूर रजा, आसिफ रजा, हाजी जावेद खान, जोहिब रजा, आलेनबी, इशरत नूरी,शान रजा, मुजाहिद रजा, काशिफ सुब्हानी,सुहैल रजा, साकिब रजा आदि लोग मौजूद रहे।    

मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि जो लोग अजमेर शरीफ किसी वजह से नही पहुंच पाए। उनके लिए कल दरगाह पर दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) की सरपरस्ती में गरीब नवाज के कुल शरीफ की महफ़िल सजाई जाएगी। कुरानख्वानी के बाद 8 बजे उलेमा की तक़रीर व नात-ओ-मनकबत होगी। सुबह 11 बजे कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी। फातिहा दुआ के बाद लंगर का एहतिमाम होगा।

ये भी पढ़ें- बरेली : जिला अस्पताल में मानसिक विक्षिप्त युवती का हंगामा, डॉक्टर को सिगरेट से दागा

संबंधित समाचार