BBC के विवादास्पद वृत्तचित्र को संस्थान के परिसर में किया गया प्रदर्शित: FTII छात्र संघ

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

पुणे। पुणे स्थित भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) छात्र संघ ने प्रतिष्ठित संस्थान के परिसर में वर्ष 2002 के गोधरा दंगों पर आधारित बीबीसी के विवादित वृत्तचित्र का प्रदर्शन किया। छात्र निकाय ने शनिवार को यह जानकारी दी। ‘एफटीआईआई स्टूडेंट्स एसोसिएशन’ ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘26 जनवरी को बीबीसी के प्रतिबंधित वृत्तचित्र ‘‘ इंडिया : द मोदी क्वेश्चन’ का हमने एफटीआईआई में प्रदर्शन किया।’’

ये भी पढ़ें - असमः जीपी सिंह होंगे नए पुलिस महानिदेशक

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने पिछले सप्ताह सोशल मीडिया मंच ट्विटर और यूट्यूब को ‘इंडिया : द मोदी क्वेश्चन’ नामक इस वृत्तचित्र के लिंक को ब्लॉक करने का निर्देश दिया था। विदेश मंत्रालय ने इसे ‘दुष्प्रचार सामग्री’ करार देते हुए कहा था कि इसमें तटस्थता की कमी है और औपनिवेशिक मानसिकता झलकती है।

एफटीआईआई के कुलसचिव सईद रबीहाशमी ने कहा, ‘‘यह जानकारी मिली है कि छात्रों के एक समूह ने वृत्तचित्र का प्रदर्शन किया है। मामले की जांच की जाएगी।’’ गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय और अंबेडकर विश्वविद्यालय समेत कई शिक्षण संस्थानों में बीबीसी के विवादास्पद वृत्तचित्र को दिखाए जाने के प्रयास किये गये हैं। केरल में बृहस्पतिवार को कांग्रेस ने इस वृत्तचित्र को दिखाया था।

ये भी पढ़ें - महाराष्ट्रः पुलिस कर्मी बन दो लोगों ने किया किशोरी से बलात्कार

संबंधित समाचार