अयोध्या: हर घर जल योजना में ठेकेदारों की मनमानी, मानक विहीन खोदाई कर डाली जा रही पाइप
जल निगम की खोदाई में गांव की सड़कें गढ्ढों में हुई तब्दील
सोहावल, अयोध्या। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत जनपद में चलाई जा रही हर घर जल योजना के तहत ठेकेदारों द्वारा बिछाई जा रही पाइप लाइन के लिए की जा रही खोदाई के चलते गांवों में कच्ची पक्की सड़कों का बुरा हाल कर दिया है। मानक के विपरीत मनमाने तरीके से सड़कों को खोदकर पाइप लाइन डालकर दोबारा सड़कों की मरम्मत न किए जाने से गांव की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई। जिससे राहगीरों का आना-जाना मुश्किल हो गया है।
बरसात में यह सड़कें नाली का स्वरूप लेकर गांव-गांव विवाद का कारण बनेगी। ब्लॉक के 56 में से 42 गांवों में हर घर जल योजना के तहत बिछाई जाने वाली पाइप लाइन के लिए खोदाई का काम चल रहा है। विभाग के ठेकेदार बिहारी मजदूरों के जरिए अपनी पाइपलाइन डालने में महीनों से जुटे हैं। 60 फीसदी से ज्यादा गांवों में खोदाई कर पाइप लाइन डाली जा चुकी है। जिन गांव में पाइप लाइन डाली गई पूरे गांव की सड़कों को इस तरह क्षतिग्रस्त किया गया कि वह गड्ढों में तब्दील होकर चलने लायक नहीं बची।
दो पहिया वाहन तक इन सड़कों से अब नहीं गुजर पाते हैं। मंगलसी के रामचेत यादव कहते हैं बड़ी सड़के ही नहीं गांव की गलियां तक पूरी तरह खोद दी गई है। सड़कों को दोबारा बनाने का काम नहीं किया गया है। इसे ठीक कराने में अब लाखों रुपए का बजट अलग से तैयार व्यवस्था करनी होगी। पड़ेगा। रौनाही प्रधान प्रतिनिधि मेराज खान ने कहा मानक के विपरीत खोदाई कर पाइप डाली जा रही है।
अधिशासी अभियंता अरविंद यादव का कहना है कि जिले में 1159 ग्राम पंचायतों का योजना में चयन है। चार ठेकेदारों के माध्यम से अभी तक 220 ग्राम पंचायतों से जुड़े लगभग 350 गांव में कार्य चल रहा है। ठेकेदार को तीन फीट गहराई में पाइप डाल कर हर घर को जोड़ना है। कार्य पूरा तभी होगा जब खोदाई की गई जगह की सड़क को दुबारा ठीक कर बना दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जो ठेकेदार सड़क बिना बनाये मिलेगा उसका भुगतान कटेगा और रोका जायेगा।
यह भी पढ़ें:-Video: शराब के नशे में धुत गुरुजी ने देशभक्ति गाने पर किया बेहतरीन डांस, कुत्ते ने दिया साथ, वीडियो वायरल
