लखनऊ : नूर फातिमा को ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती सहित चार पदक

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

छात्र कार्तिकेय तिवारी का भी वाइस चांसलर सहित तीन मेडल पर कब्जा

अमृत विचार, लखनऊ। ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय का 7वां दीक्षांत समारोह 1 मार्च को होना प्रस्तावित है। इस बार समारोह में मेधावियों को कुल 110 पदक वितरित किए जाएंगे। शनिवार को विश्वविद्यालय की ओर से पदक धारकों की संभावित सूची विवि की वेबसाइट kmclu.ac.in पर जारी कर दी गई है।

सूची को लेकर किसी भी प्रकार की आपत्ति व सुझाव 31 जनवरी शाम 5 बजे तक [email protected] पर या फिर लिखित रूप से विवि के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय को अवगत कराया जा सकेगा।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. भावना मिश्रा ने बताया कि दीक्षांत समारोह में कुल 110 गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज पदक वितरित किए जाएंगे। संभावित सूची के अनुसार इस बार बीए ऑनर्स की मेधावी छात्रा नूर फातिमा को ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती और चांसलर सहित चार मेडल दिए जाएंगे। वहीं, बीएड के छात्र कार्तिकेय तिवारी ने भी वाइस चांसलर मेडल सहित तीन पदकों पर कब्जा जमाया है।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : रामलला के विग्रह पर पहले दिन हुई अधूरी चर्चा

संबंधित समाचार