शाहजहांपुर: प्रेम विवाह के बाद करा दी जबरन दूसरी शादी, वीडियो वायरल

शाहजहांपुर: प्रेम विवाह के बाद करा दी जबरन दूसरी शादी, वीडियो वायरल

 शाहजहांपुर, अमृत विचार। जिले में रहने वाली युवती ने प्रेम विवाह के बाद अपने भाई से जान का खतरा बताया है। उसका कहना है कि उसने अपनी इच्छा से प्रेम विवाह किया था, लेकिन परिवार वालों को यह विवाह पसंद नहीं था। परिवार वालों ने दूसरे युवक से जबरन शादी करा दी थी। इस पर उसने घर छोड़ दिया। आरोप है कि अब भाई उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। महिला ने इसका वीडियो वायरल किया है। पुलिस अधिकारियों ने इस मामले को संज्ञान में लिया है। कटरा पुलिस को जांच के निर्देश दिए हैं। 

यह भी पढ़ें- शाहजहापुर: जिपंअ की चोरी गईं दो भैसों को तलाश रही दो थानों की पुलिस, CCTV में कैद हुए चोर

मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के गांव बेहटा मुरादपुर की एक महिला ने प्रदेश को मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में बताया कि उसने अपनी इच्छा से 21 जनवरी 22 को आर्य समाज मंदिर में बरेली के फतेहगंज पूर्वी थाना के मोहल्ला लेखपाल कालोनी में प्रेम विवाह किया था।

आरोप है कि उसके सगे भाई ने जबरदस्ती उसका पुर्नविवाह खुदागंज थाना के गांव सूथा में एक युवक से करा दिया था। वह किसी तरह घर से निकल गई और बरेली रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई। महिला ने अपने पहले वाले पति को फोन करके बुला लिया था। वह परिवार वालों के डर से गोपनीय स्थान पर गुजर बसर कर रही है।

पीड़िता ने कहा कि उसके पति को जान से मारने की धमकी दी गई। उसे व उसके पति को परिवार वाले जान से मारने की नीयत तलाश कर रहे है। उसने मांग की है कि रिपोर्ट दर्ज करके उसकी सुरक्षा प्रदान की जाए। पीड़िता का वीडियो वायरल हुआ है। एसपी ने कटरा एसओ को निर्देश दिए हैं कि इस मामले की जांच की जाए।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: अर्चना मर्डर केस में खुलासा, पिता सुखलाल ने ही की थी हत्या

ताजा समाचार

पीलीभीत: पुलिस के पिंक बूथ पर गरजी जेसीबी, हादसों की रोकथाम के लिए डीएम-एसपी ने की प्लानिंग...सुधरेंगे ब्लैक स्पॉट
Dhananjay Singh: पूर्व सांसद धनंजय सिंह मामले में हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला, जानें मामला
प्रतापगढ़: महिला को अगवा कर बोलेरो सवार युवकों ने किया दुष्कर्म
लखीमपुर-खीरी: कुंडल छीनकर भागे युवक को लोगों ने दबोचा, सिर मुंडवाकर पुलिस को सौंपा
चित्रकूट: मिल गई दुल्हन, पुलिस ने मायकेवालों को किया सुपुर्द, ससुराल से गहने लेकर गायब हो गई थी नवविवाहिता
पीक सीजन को लेकर लंबी दूरी की नियमित ट्रेनों में सीटें फुल,समर स्पेशल में बुकिंग शुरु